Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा नेता पत्नी के आरोपों पर बसपाई पति का पलटवार, बोले-मुझे फंसाया जा रहा

सपा नेता पत्नी के आरोपों पर बसपाई पति का पलटवार, बोले-मुझे फंसाया जा रहा
X

आगरा में महिला सपा नेता ने पति के खिलाफ वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में महिला के पति और बसपा नेता ने भी अब वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। पति ने आरोप लगाया कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है। योगेंद्र सिंह ने फेसबुक लाइव आकर कहा कि जूही प्रकाश उसे मेंटली परेशान कर रही है। करना चाहते थे। लेकिन जूही लगातार उनके ऊपर दबाव बना रही है।

उनके सिर पर चोट लगी है। 27 टांके आए हैं। जूही पत्नी धर्म निभाने जैसी मनगढ़ंत बातें कर रही है। जब वे अस्पताल में भर्ती थे तो उनको देखने भी नहीं आई। न ही उसके घरवाले देखने आए। शुरू से ही उनके प्रति इंटेशन खराब रही है। 31 मई को उनके खिलाफ झूठी शिकायत दी गई। जिसके बाद मैंने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। अब वही शिकायत फिर से दे दी है। पहला पन्ना पुराना है, जबकि दूसरे पन्ने में दहेज प्रताड़ना के आरोप लगा दिए। मैं परेशान हो चुका हूं, लगातार डिप्रेशन में जा रहा हूं। योगेंद्र ने कहा कि न मेरा किसी काम में मन लगता है, न नींद आती है। पूरा दिन दिमाग में चलता है कि कोई उनको बोतल से पीट रहा है, चाकू मार रहा है। पुलिस ने उसको अरेस्ट नहीं किया, लेकिन हम लोगों ने कोई दबाव नहीं बनाया। मैं अपने फ्लैट से सामान तक नहीं ला पा रहा हूं। वह धमकी दे रही है कि आत्महत्या कर लेगी। क्या ऐसे किसी को भी फंसा सकते हैं, आत्महत्या करना मजाक हो गया है? लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं।

पहले से शादीशुदा होने के आरोप

वीडियो में योगेंद्र ने आरोप लगाए कि जूही का रिकॉर्ड क्रिमिनल रहा है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। वह पहले से शादीशुदा है और उससे शादी करने के बाद भी पहले पति को तलाक नहीं दिया। वह अपने पिता के खिलाफ भी केस दर्ज करवा चुकी है। दावा करती है कि अब मैं विधायक बनूंगी। फेमस होने के बाद कई दलों से बुलावा आ रहा है। वीडियो में योगेंद्र ने न्याय की मांग की है।

Next Story
Share it