Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ में फिर मिला मंदिर: सराय मियां में सालों से था बंद, खंडित मिलीं मूर्तियां

अलीगढ़ में फिर मिला मंदिर: सराय मियां में सालों से था बंद, खंडित मिलीं मूर्तियां
X


अलीगढ़ में 24 घंटे के अंदर एक और मंदिर मिला है। मंदिर कई सालों से बंद बताया जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने सराय मियां में पहुंचकर मंदिर को खुलवाया। 18 दिसंबर को शहर के शहर के अतिसंवेदनशील मोहल्ला सराय रहमान की घनी मुस्लिम आबादी में 50 साल पुराना मंदिर जर्जर हालत में मिला था, जिसमें देवी-देवताओं की मूर्तियां गायब थीं। शिवलिंग को मिट्टी से दबा दिया गया था। चौखट पर एक पुराना सा ताला लटका था और दरवाजा गायब था।

थाना देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला सराय मियां की घनी मुस्लिम आबादी में 19 दिसंबर को प्राचीन शिव मंदिर मिला है। मंदिर में खंडित मूर्तियां हैं। मंदिर परिसर में कूड़े के ढेर लगे हैं। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के नेताओं का आरोप है कि मंदिर परिसर में बने कमरों को तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। मंदिर जर्जर हालत में है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कोरी समाज की घनी आबादी थी, लेकिन धीरे-धीरे लोग यहां से मकान बेचकर चले गए। अब यहां घनी मुस्लिम आबादी है। एक भी हिंदू परिवार नहीं रहता। पास के मोहल्ले में रहने वाले भजनलाल माहौल ने बताया कि पिछले 50 साल से मंदिर में पूजा अर्चना नहीं हुई है। हिंदू संगठनों के नेताओं ने यहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।

Next Story
Share it