मुंबई : आखिरकार, कुर्ला स्टेशन के लिए बस सेवा फिर से शुरू हो गई।

विजय तिवारी -
आखिरकार कुर्ला स्टेशन के लिए बस सेवा बहाल कर दी गई। कुर्ला स्टेशन के लिए बस सेवा को लेकर गलत जानकारी देकर पिछले 3 दिनों से बस सेवा निलंबित करने वाले वरिष्ठ परिवहन अधिकारी लक्ष्मण महाले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने बेस्ट महाप्रबंधक अनिल डीग्गीकर से की है।
अनिल गलगली के मुताबिक कोई ठोस कारण नहीं होने के बावजूद बेस्ट बस मंगलवार से बंद थी। इसके चलते यात्रियों को पैदल चलना पड़ रहा था। दरअसल कुर्ला पुलिस हर दिन बस सेवा शुरू करने की बात कह रही थी। लेकिन अधिकारी तैयार नहीं थीम नागरिकों को परेशानी हो रही थी क्योंकि लक्ष्मण महाले अपने स्तर पर अनुचित निर्णय ले रहे थे।
इसके विपरीत कुर्ला पुलिस द्वारा बार-बार पूछताछ के बावजूद बेस्ट ने बस सेवा को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया, इसलिए कुर्ला स्टेशन के लिए बस सेवा निलंबित कर दी गई।
लक्ष्मण महाले इस बारे में वास्तव में क्या कहते हैं? उन्होंने जो निर्णय लिया है उसकी जांच होनी चाहिए।
गलगली ने राय व्यक्त की है कि पिछले 3 दिनों से यात्रियों को हुई परेशानी के संबंध में उचित जांच करना और कार्रवाई करना आवश्यक है।