Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रमाशंकर कौशिक की १६ वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई

रमाशंकर कौशिक की १६ वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई
X

प्रखर समाजवादी चिंतक , डा . लोहिया के अनन्य सहयोगी , समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य,नेताजी जी के आजीवन अभिन्न सहयोगी ,उत्तर प्रदेश पंचायती राज के जनक, पूर्व मंत्री/सांसद श्रद्धेय रमाशंकर कौशिक जी की १६ वीं पुण्यतिथि पर आज उनके बस्ती स्थित आवास "अवंतिका" पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प लिया |

उनके पुत्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कौशिक ने कहा " बाबू जी ने जीवन में समाजवादी विचारधारा को आत्मसात किया और सुचिता की राजनीति की| उन्होंने समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया| उनका कहना था कि समाज के पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, वंचित और शोषित वर्ग को समाज की मुख्यधारा के साथ लाना हमारी राजनैतिक प्राथमिकता होनी चाहिए | वर्तमान में मंहगाई, बेरोजगारी, खराब शिक्षा,चिकित्सा व्यवस्था, किसान सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है,भ्रष्टाचार चरम सीमा पर और कानून व्यवस्था चरमरा गई है| समाजवादी विचारधारा के द्वारा ही सर्वांगीण विकास हो सकता है| उनके बताए मार्ग पर चलना ही बाबू जी को सच्ची श्रद्धांजली होगी |

समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष विपिन कौशिक, पूर्व विधायक अशफाक अली खां, संजीव शर्मा (जिलाध्यक्ष ब्राह्मण सभा, संभल), सतेंद्र शर्मा ( जिलाध्यक्ष ब्राह्मण सभा , मुरादाबाद), जितांबर सिंह यादव,चौधरी राजेंद्र सिंह,आलोक भारती,सरदार हरभजन सिंह,सरदार हरजीत सिंह, रविशंकर शर्मा, चंद्रपाल सिंह यादव, चंचल सिंह, मास्टरअब्दुल सलाम, सतेंद्र शर्मा,सतीश चौधरी,पंकज कौशिक, शब्बीर खलीफा, आलम शेख, आदिल पीर,कुलदीप देवल,विशेष प्रधान,देवेश शर्मा,डा. निरंजन प्रसाद गर्ग, सचिन यादव, इश्तियाक मालिक,नरेंद्र शर्मा,कैलाश यादव, जयविंदर यादव,राहुल गोयल, डा नरेश बंसल,रामप्रकाश गर्ग,सोनू गर्ग, सतपाल चौहान,नन्हे चौहान,दुष्यंत खड़गवंशी, अशोक खड़गवंशी, संजीव शर्मा, संजय प्रजापति,राजकुमार सिंघल, पवन तांत्रिक,किशोर खड़गवंशी,महेश शर्मा,फकीर चंद प्रजापति,ग्रीस विश्वकर्मा,संजीव शर्मा, विष्णु शर्मा,विक्रम ,सुदीप वाल्मीकि, सहित अनेक लोगों ने पुष्प अर्पित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजली दी |

Next Story
Share it