Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

देश के पूर्व प्रधानमंत्री दलित पिछड़े समाज के मसीहा स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय किसान मंच की तरफ से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री दलित पिछड़े समाज के मसीहा स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय किसान मंच की तरफ से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
X


मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शेखर दीक्षित ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा, ''अगर आज के दौर में ईमानदार राजनीति, बेदाग राजनीति कैसे की जा सकती है? इसकी प्रेरणा नेताओं को विश्वनाथ प्रताप सिंह के जीवन से लेनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि पिछड़ों को उनका अधिकार दिलवाने वाले एक राजपूत राजा को आज उनकी लड़ाई लड़ने वाले और राजनीति करके उनका वोट हासिल करने वाले भूल गए। आज राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह के कारण ही शोषित,वंचित और पिछड़े सम्मान को आरक्षण के माध्यम से सम्मान व लाभ हासिल हुआ पर उनको वो सम्मान कभी नहीं मिला जिसके वो हकदार थे।

दीक्षित ने याद दिलाया कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को भारत रत्न भी राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह ने ही दिया। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश हो या बिहार, 1989 के बाद कांग्रेस पार्टी आज तक कभी स्वयं सरकार नहीं बना पाई क्यूंकि उसने आरक्षण का विरोध किया था। संसद में वीपी सिंह ने पूरे जीवन कभी स्वयं के लाभ के लिए राजनीति नहीं की। वे हमेशा दूसरों के लिए लड़ते रहे। अगर जाति व्यवस्था को तोड़कर कोई राजनीति करने वाला देश में नेता हुआ तो वो विश्वनाथ प्रताप सिंह हुए।

ऐसे महान आत्मा को नमन है जिन्होंने सारा जीवन त्याग और बलिदान में गुजार दिया ।

इस मौके पर मंच के संगठन मंत्री संजय कुमार ,महासचिव अनिल चौबे, सुश्री नीरा सक्सेना, श्री धर्मेंद्र सिंह सहित तमाम पदाधिकारियों/कायकर्ताओं ने भी पूर्व पीएम को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

Next Story
Share it