Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में वोटिंग से पहले बांटे गए सूट, मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद में वोटिंग से पहले बांटे गए सूट, मुकदमा दर्ज
X


गाजियाबाद में मतदान से एक दिन पहले एसपी प्रत्याशी सिंहराज जाटव पर मुकदमा दर्ज हुआ है. गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में यह मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन पर आरोप है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी द्वारा वोटरों को गिफ्ट बंटवाए जा रहे थे. पुलिस ने गिफ्ट बांटने वाले दो आरोपियों को कुछ लेडीज सूट के साथ गिरफ्तार किया है. दर्ज FIR के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी और गिफ्ट न लेने वाले लोगों को चुनाव के बाद परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे थे. सिहानी गेट थाने में तैनात एसआई अमित सोनी, एसआई सत्यदीप सिंह और हेड कॉन्स्टेबल पंकज वाल्मीकि कुंजी इलाके में जब आज गश्त कर रहे थे, तो कुछ महिलाएं उनके सामने से गुजरीं. वो कह रही थीं कि क्या जमाना आ गया है, अगर उनके हिसाब से वोट न दिया जाए, तो यह लोग चुनाव के बाद देख लेने की बात कर रहे हैं.

इसके बाद पुलिसकर्मी द्वारा इलाके से दो लोगों को गिफ्ट बांटते हुए पकड़ा गया. दोनों पकड़े गए आरोपी गिफ्ट के रूप में लेडीज सूट बांट रहे थे. पुलिस द्वारा मामले मे दोनों आरोपियों धर्मपाल सिंह और राजेंद्र ढिल्लों को मौके से पकड़ा गया है, जिन्होंने बताया कि वह एसपी प्रत्याशी सिंह राज जाटव कहने पर मतदाताओं को गिफ्ट बांट रहे थे. अब पुलिस द्वारा आरोपी धर्मपाल सिंह और राजेंद्र ढिल्लों के साथ ही सभा प्रत्याशी सिंह राज जाटव के खिलाफ बीएनएस की धारा 173, 351(2), और लोक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 123(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

हालांकि, इस पूरे मामले में एसपी प्रत्याशी सिंहराज जाटव के करीबी लोगों का कहना है कि यह उनके प्रत्याशी को बदनाम करने की साजिश है. उनके द्वारा कोई गिफ्ट नहीं बटवाए गए है, वह गिफ्ट बांट रहे लोगों को पहचानते नही हैं.

Next Story
Share it