खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
आशुतोष शुक्ला
बस्ती
ब्लॉक स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी पुर्सियां पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र त्रिपाठी और समापन ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार ने किया । इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न खेलों में चयनित बच्चों ने हिस्सा लिया। प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग के बच्चों ने दौड़, ऊंची लंबी कूद, कबड्डी, खो खो आदि खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।
जूनियर बालक 100 मीटर दौड में मोहम्मद नोमान प्रथम, बालिका वर्ग में शिवांगी, प्राथमिक बालक 100 मीटर में प्रियांश प्रथम, प्राथमिक बालिका 100 मीटर में शिखा प्रथम रही। जूनियर कबड्डी में मझौआमीर प्रथम, बटेला टीम दूसरे स्थान पर रही। जूनियर बालिका में मझौआमीर प्रथम, कन्या पुर्सिया द्वितीय, प्राथमिक बालक वर्ग में पचदेवरी प्रथम, बन्नी के कबड्डी की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हुये कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक विकास होता है खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार ने बच्चों को पुरस्कार वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में राघवेन्द्र सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अशोक यादव, कमर खलील अंसारी, दिनेश कुमार, यादव, उत्कर्ष मिश्र, नीतू सिंह, मोहम्मद मुस्तकीम, राम विजय, कुमार लाल जी वर्मा, रुकनुद्दीन, रामानंद, रोहित सिंह, अनीस अहमद खान, जितेन्द्र कुमार, विकास श्रीवास्तव, उपमा वर्मा, राम कल्प, अमित वर्मा, दीपक गौतम, गौरव सिंह, पूजा पाण्डेय, वर्तिका गौतम, प्रतिभा पाण्डेय, श्रुति त्रिपाठी, रामकुमार वर्मा, ओम प्रकाश, पंकज मिश्रा, राजकुमार, राजीव सिंह, शुभावन वर्मा, उमेश तिवारी, आलोक त्रिपाठी, त्रियुगी चौधरी, प्रभात शुक्ला, महेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढाया