Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी बोले- 'राम जन्मभूमि आंदोलन के समर्पित पूज्य संतों को नमन करता हूं, उनका संकल्प पूरा हुआ'

सीएम योगी बोले- राम जन्मभूमि आंदोलन के समर्पित पूज्य संतों को नमन करता हूं, उनका संकल्प पूरा हुआ
X

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को दीपोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या में पहुंचे हुए हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत राज्य सरकार के कई मंत्री भी वहां मौजूद हैं. इस दौरान सीएम योगी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया, जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है. यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए."

उनका संकल्प पूरा हुआ- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था. मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं. जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उनका संकल्प पूरा हुआ. राम लला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है. इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया."

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज अयोध्या में 500 सालों की तपस्या को पूरा करते हुए भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद, लोकार्पण के बाद भव्य दीपोत्सव का यह पहला कार्यक्रम है. हम सब जानते हैं कि 2017 के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या धाम का चतुर्मुखी विकास हुआ है. मैं सभी प्रदेशवासियों को दीपोत्सव पर्व की बधाई देता हूं."

Next Story
Share it