जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री राघवाचार्य जी की श्रीराम कथा के सन्दर्भ में बैठक संपन्न
लखनऊ 30 अक्टूबर
आज राजधानी लखनऊ के मोती महल लान में 25 दिसम्बर से 02 जनवरी तक प्रवाहित होने वाली जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री राघवाचार्य जी की श्रीराम कथा के सन्दर्भ में त्रिदंडी हिन्दू महासभा द्वारा बैठक बुलाई गई।
बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी द्वारा माननीय अशोक बाजपेयी पूर्व सांसद की गरिमामयी उपस्थित में हुई तथा संचालन श्रीराम कथा के संयोजक आचार्य डॉ सप्तर्षि मिश्र एवं अधिवक्ता संजीव पाण्डेय द्वारा किया गया।
श्रीराम कथा के शुभारंभ पर आयोजित लोक विख्यात विद्वान अजय याग्निक जी द्वारा सुन्दर काण्ड की चर्चा हुई,और पूज्य राघवाचार्य जी महाराज की राम कथा में सन्त सम्मेलन को दिव्यता प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय सन्त - महात्मा को भी आमंत्रित किया जाए।बैठक में हिन्दू महासभा द्वारा एक दिन का जजमान व जगह जगह कथा के प्रचार प्रसार हेतु होल्डिंग इत्यादि लगवाने हेतु लोगो को प्रेरित करने का निर्णय भी लिया गया
बैठक में उपस्थित सभी सुधी जनों ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कथा में श्रोताओं को अधिक से अधिक लाना है।
बैठक में महासभा के महामंत्री सिद्धार्थ दुबे,विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव प्रचार मंत्री सुनील जी,विजयन्त निगम,नन्द किशोर गुप्ता, चन्द्रमौलि शुक्ल,संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे