चंदौली: पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे,शौच का बहाना बनाकर बाउंड्री वाल फांदकर हुआ था फरार...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त आज सुबह सकलडीहा चौराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि मोबाइल चोरी की घटना में संलिप्तता के मद्देनजर दो आरोपी संदीप जायसवाल और शिवम जायसवाल को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की गिरफ्त से 29 अक्टूबर को संदीप जायसवाल शौच का बहाना बनाकर अलीनगर थाना की बाउंड्री फांदकर फरार हो गया। पुलिस को चकमा देकर फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस ने आज सकलडीहा चौराहे से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। बता दें कि मामले को लेकर पुलिस महकमें में खलबली मची थी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने लापरवाही बरतने वाले संतरी को निलंबित कर दिया और पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।
इस संबंध में प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर आगे विधिक कार्रवाई जारी है।