Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जमीन - संपत्ति विवाद में चौकी प्रभारी की भूमिका संदेहास्पद, पीड़ित पक्ष ने लगाया एक तरफा कार्रवाई का आरोप...

जमीन - संपत्ति विवाद में चौकी प्रभारी की भूमिका संदेहास्पद, पीड़ित पक्ष ने लगाया एक तरफा कार्रवाई का आरोप...
X


जनता की आवाज,चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझवार गांव में जमीन - संपति मामले में परिजनों के आपसी विवाद में नया मोड़ सामने आया है। बता दें कि जमीन और सम्पत्ति का विवाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद राइस मिल से मशीन और लाखों की समाप्ति को कब्जाने के मामले में परिजनों का आपसी मतभेद और वाद विवाद सामने आया। जबकि पूरे मामले पर अपना हक जमाने की कोशिश कर रहे लोगों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता तब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाएगी। आज उपजे विवाद में पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी नवही द्वारा न्यायालय और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर पीड़ित पक्ष को ही चौकी पर बैठा कर एक तरफा कार्रवाई अंजाम दिया जा रहा है, वहीं दूसरा पक्ष राइस मिल में पड़ी सामाग्रियों को कब्जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मझवार गांव निवासी बृजराज मिश्रा और उनके परिवार एवं पट्टीदारों की संयुक्त भूमि गांव में स्थित है। इस भूमि पर वर्ष 2019 के पूर्व जय हनुमान राइस मिल का संचालन किया गया। परन्तु आपसी लालच के मद्देनजर वर्ष 2020 में इस राइस मिल में पारिवारिक साझेदारी विलेख पत्र को फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर परिवार गण अजय कुमार मिश्रा ने जीसीटी पोर्टल पर अपलोड कर दिया और फर्म को अनाधिकृत रूप से कब्जाने का प्रयास किया गया। हालांकि पूरा प्रकरण काफी अरसे तक चलता रहा और मामला न्यायालय तक पहुंच गया। पूरे मामले में जमीन और सम्पत्ति का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।

इस संबंध में पीड़ित बृजराज मिश्रा ने मामले में दूसरे पक्ष द्वारा लगातार अनाधिकृत रूप से राइस मिल की संपति को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा। इस संबंध में डीएम, एसपी और थाना प्रभारी चंदौली से मिलकर पूरा वृतांत बताते हुए मामले के बाबत कोर्ट में विचाराधीन होने की बात और प्रार्थना पत्र दिया गया था। उच्चाधिकारियों द्वारा मामले में कोर्ट के निर्णय के बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाने का आदेश दिया गया था। लेकिन आज उक्त विवादित राइस मिल से विपक्षियों द्वारा परिसंपत्तियों द्वारा कब्जा जमाने और अभियुक्त गण अजय मिश्रा, विनय मिश्रा द्वारा अवैध रूप से राइस मिल की मशीनें और अन्य लाखों रुपए की कीमती सामानों को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बाबत डायल 112 को फोन करके सूचित किया गया तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा को रुकवा दिया। लेकिन जब मामला नवही चौकी प्रभारी सूरज सिंह के पास पहुंचा तो उनके द्वारा कोर्ट और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर पीड़ित पक्ष को ही थाने पर बैठा दिया गया और अवैध कब्जा कर रहे लोगों के कार्य को नहीं रोका गया। हालांकि आरोपों के संबंध में चौकी प्रभारी सूरज सिंह की माने तो उनके द्वारा दोनों पक्षों पर विधिक कार्रवाई करते हुए शांति व्यवस्था बनाई गई है।

Next Story
Share it