चंदौली में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ मोबाइल चोर: संतरी निलंबित,गिरफ्तारी में जुटी पुलिस...

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार पुलिस कस्टडी से चोर के फरार होने का मामला सामने आया है। मोबाइल चोर चाक चौबंद रहने का दावा करने वाली पुलिस को शौच जाने का बहाना बनाकर रफूचक्कर हो गया और पुलिस तमाशबीन बनी रही है। कस्टडी से मोबाइल चोर के फरार होने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ - पांव फूलने लगे। लेकिन खाकी टीम के खेवन हार महकमें के कप्तान आदित्य लांगहे ने थाना परिसर में तैनात संतरी को निलंबित कर मामले पर ठंडा पानी डाल दिया और पुलिस टीम गठित कर मोबाइल चोर की गिरफ्तारी के लिए सचेष्ट किया।
बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवन पुर निवासी शिवम् जायसवाल को पुलिस मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर अलीनगर थाने ले आई थी। मोबाइल चोरी के आरोप में शिवम को दाखिल किया गया तो मंगलवार की सुबह शौच का बहाना बनाकर आरोपी थाना परिसर से पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया। कुछ समय बाद थाना परिसर के हवालात से आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस इधर - उधर आरोपी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। मामले की जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप सी स्थिति बन गई।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लापरवाह संतरी को निलंबित कर दिया गया है।