Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तमकुही राज अनामिका हॉस्पिटल प्रसव के चार दिन बाद नवजात शिशु की मौत परिजनों ने किया हंगामा

तमकुही राज अनामिका हॉस्पिटल प्रसव के चार दिन बाद नवजात शिशु की मौत परिजनों ने किया हंगामा
X

आईसीयू में भर्ती के लिए डॉक्टर ने मांगा परिजनों से रु046000 नहीं देने पर गोरखपुर किया रेफर रास्ते में ले जाते समय नवजात की मौत

तहसील क्षेत्र के दुदही बाजार में भी चलता है इस डॉक्टर का हॉस्पिटल अस्पताल में कुशल प्रशिक्षित स्टाफ नर्स की जगह झोलाछाप नर्से कर रही है चिरफाड

मौके पर पहुंची पुलिस मामला रफा दफा करने करने के लिए मैनेज का खेल शुरू

समाचार लिखे जाने तक तमकुही राज स्वास्थ्य केंद्र से कोई सरकारी डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा

कुशीनगर। तमुकही राज नगर में झोलाछाप डॉक्टरो के द्वारा बड़े-बड़े हॉस्पिटल खोलकर महिलाओं का दवा इलाज किया जा रहा है प्रसव पीड़ा के नाम पर तुरंत कोई भी डॉक्टर बिना जांच कराए ही भर्ती कर ले रहा है तथा परिजनों को सलाह दे रहा है कि महिला का ऑपरेशन करना पड़ेगा हालात सीरियस है परिजन घबरा करके डॉक्टर की सारी बातों को मान रहे हैं। आए दिन किसी न किसी हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा की मौत अथवा नवजात शिशु की मौत होती रहती है अस्पताल कई बार यहां सील भी हुए हैं परंतु चिकित्सा प्रभारी के कृपा पात्र से पुनः अस्पताल बहाल हो जाते हैं और दवा इलाज उसी स्थिति में शुरू हो जाती है। परंतु प्रशासनिक स्तर पर उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण तमकुही राज में महिला अस्पतालों की भरमार लगी हुई है।

बृहस्पतिवार के दिन सायं काल समउर तमकुही मार्ग पर स्थित अनामिका हॉस्पिटल में चार दिन पहले तमकुही थाना क्षेत्र के डूभा ग्राम निवासी गयासुद्दीन उर्फ भुवर की औरत को प्रसव पीड़ा होने लगी गयासुद्दीन बाहर रहता है गांव के लोगों से अपील किया कि किसी अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज करवा दें जो पैसा खर्च होगा हम देने के लिए तैयार हैं गांव के लोगों ने तीन दिन पहले अनामिका हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को भर्ती करवा दिया बच्चा ऑपरेशन से पैदा हुआ बच्चों को सांस की दिक्कत आने लगी डॉक्टर ने आईसीयू में भर्ती करवाने के लिए परिजनों से 46000 की मांग की परिजन नहीं दे सके इसके बाद गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गोरखपुर ले जाते समय नवजात शिशु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया उसके बाद बृहस्पतिवार के दिन सायं काल महिला अस्पताल से बाहर निकाल कर सड़क पर चिल्लाने लगी आसपास तथा गांव नगर के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई डॉक्टर अस्पताल छोड़कर सब भाग गए लोगों की सूचना पर स्थानीय थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर भीण को नियंत्रित किया तथा डॉक्टर को फोन करके तुरंत आने को कहा समाचार लिखे जाने तक अस्पताल पर भारी पुलिस फोर्स जमी हुई है कोई सरकारी डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंच पाया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोगों की मध्यस्थता के कारण मैनेज का खेल जारी है। कोई अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है बच्चों का शव एवं पीड़ित महिला अस्पताल में ही पड़े हुए हैं बाहर पुलिस जमी हुई है कोई सरकारी डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा है तमकुही राज में जिंदगी और मौत के सौदागर बैठे हुए हैं जनता के साथ घोर पीड़ा न्याय का समाचार मिला है।

Next Story
Share it