गौ सेवक को मिला महात्मा गाँधी सौहार्द सम्मान
बहराइच।दो अक्तूबर महात्मा गाँधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती अवसर पर भारत की अग्रणी चित्तपावन सामाजिक संस्था सहारनपुर द्वारा मानव /गौ सेवा संकल्प समिति संस्थापक अध्यक्ष एवं मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित घायल चोटिल गौवंश की चिकित्सा करने वाले गौ सेवक तथा गरीबों के सुख दुःख मे सदैव सहयोगी समाज सेवी बलराम पाठक को महात्मा गाँधी सौहार्द सम्मान पत्र मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित बृजेश शर्मा ने आन लाइन भेजा है संस्था द्वारा भारत के विभिन्न जनपदों में सामाजिक कार्य मे उत्कृष्ट योगदान देने वालो को सम्मानित किया है जिनमे पूरे देवी पाटन मंडल से गौ सेवक बलराम पाठक को चुना गया है जो कि काबिले तारीफ़ है,ज्ञात हो कि बलराम पाठक जी कयी संगठनों मे सक्रिय होने के साथ ही राजनीति में भी अच्छी पकड़ रखते है आप भाजपा मे कोई पद नही लिए है परन्तु चुनाव में विधानसभा पयागपुर,तथा लोकसभा बहराइच चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाकर विधानसभा एवं लोक सभा बहराइच के भाजपा प्रत्याशियों को विजय भी दिलाई है ईश्वर की कुछ कृपा ऐसी है कि जिसके लिये पाठक जी मेहनत कर देते है उसकी विजय अवश्य होती हैं प्रायः सांसद डा आनंद गौड़ जी के साथ देखे जाते है उनके द्वारा इन्हें सामाजिक कार्यों मे सहयोग के साथ ही अनुग्रह भी रखते है। सांसद गोड़ ने श्री पाठक गौ सेवा एवं सामाजिक कार्यों को बढाते रहने के लिए हर सम्भव मदद के लिए आश्वस्त कर रखा है । वास्तविक तौर पर कुछ लोग सिर्फ नाम के समाज़ सेवी होते है परन्तु पाठक जी गरीबों एवं जरूरत मंदों की वास्तविक हर सम्भव मदद के साथ ही निरन्तर गौ सेवा कर रहे है जो कि अत्यंत सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य है