Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अंग वस्त्र दान कर गांधी और शास्त्री को किया याद

अंग वस्त्र दान कर गांधी और शास्त्री को किया याद
X

आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच। जिंदगी में अपनों द्वारा दिए गए जख्म को इंसान कभी नहीं भूलता वही गैरों को द्वारा मिले अपार श्रद्धा और प्रेम को सदा सदा के लिए अपने अपनत्व का बोध करने के लिए उमड़ता रहता है ।

यह बात आज यहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर प्रियंका रावत भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री ने आदर्श कल्याण सेवा समिति राजापुर माफी पहुंच कर बुजुर्गों का आशीर्वाद ले कर उन्हें दैनिक जीवनोपयोगी वस्तुएँ प्रदान करते हुए खाद्य सामग्री भेंट किया। भाजपा नेत्री ने कहा कि आज जब समाज की युवा पीढ़ी जीवन की भाग दौड़ में भेड़ चाल होकर अपनों को विस्मृति कर रही है तब ऐसे में जिले की यह सामाजिक संस्था ताने बाने को संवारने व सजाने और उसे अपनत्व का एहसास कराने के लिए जी जान से जुटी हुईं हैं। जिसके लिए हम सबको इस यज्ञ में अपनी आहुति देनी होगी। उल्लेखनीय है कि जिले की नामचीन संस्था आदर्श कल्याण सेवा समिति कि जहां पर उसके द्वारा संचालित ओल्ड एज होम राजापुर माफी में प्राय: कुछ ना कुछ बेसहारा लोगों की खिदमत के लिए अनोखा तरीका अपनाया जाता रहता है। इसी क्रम में आज का दिन बहुत ही यादगार भरा दिन रहा।आश्रम में निवास कर रहे सभी वयोवृद्ध के बीच आज राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस अवसर पर को आदर्श कल्याण सेवा समिति के अनिल कुमार प्रधान द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।इस अवसर पर गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आश्रम वार्डन श्रीमती अनुराधा द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो व पग चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया गया आश्रम के वृद्ध जनों ने महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जी अमर रहे का जय घोष कर गांधी जी की जीवन शैली पर अपने-अपने विचार प्रकट किए।आश्रम संवासी श्री जमादार सिंह बाबा ने गांधी जी की जीवन शैली के बारे में सूक्ष्म रूप से सभी वृद्ध जनों को संबोधित किया। वरिष्ठ समाज सेवक प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने कहा की उम्र किसी की मोहताज नहीं हम जिस उम्र में भी हो मां से बच्चे ही होते हैं इसलिए हमें सभी वृद्ध माता-पिता को सम्मान देना चाहिए वह उनकी जरूरत को देखते हुए हर आवश्यकता की सामग्री से उनको हमेशा देकर खुश रखना चाहिए एवं आशीर्वाद भी बराबर प्राप्त करते रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रियंका रावत भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री द्वारा सभी वृद्ध माता-पिता को अंग वस्त्र व मिष्ठान प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात यहाँ निवास रत बुजुर्गों को मिष्ठान फल वितरण किया गया। इस अवसर पर वृद्ध जन बहुत प्रसन्नचित्त रहे।

Next Story
Share it