चंदौली: मुगलसराय शास्त्री जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि और विभिन्न मांगों के लिए धरना
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली...
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता और उनके सदस्यों ने आज मुगलसराय की सेंट्रल कॉलोनी स्थित लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सभी ने शास्त्री जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का वादा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर धरनारत हो उपवास रखते हुए शास्त्री जी की उपलब्धियों का वर्णन किया।
कृष्ण गुप्ता ने इस अवसर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना भी आयोजित किया। धरने में उन्होंने निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं और कहा कि जन्मस्थलीय का सुंदरीकरण उन्होंने आग्रह किया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्मस्थली का समुचित सुंदरीकरण किया जाए, ताकि इसे बेहतर तरीके से सम्मानित किया जा सके।
साथ ही डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा को चारदीवारी से बाहर निकालकर सार्वजनिक स्थान पर स्थापित करने की भी मांग की गई, ताकि उनके योगदान को सही मायने में सम्मान मिल सके।
कृष्ण गुप्ता ने कहा, हमारा उद्देश्य शास्त्री जी के विचारों को आगे बढ़ाना और समाज में उनके योगदान को सही तरीके से प्रदर्शित करना है। हम आशा करते हैं माननीय प्रधानमंत्री हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करें।
धरने में शामिल सदस्यों ने अपने समर्थन का इज़हार करते हुए शास्त्री जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस आयोजन के माध्यम से उन्हें समाज में और अधिक जागरूकता फैलाने की उम्मीद है।