महात्मा गाँधी के विचार और दर्शन,शास्त्री जी की राजनीति में सुचिता तथा मसूरियादीन दीन पासी का सामाजिक सद्भाव और भेद- भाव रहित समाज के स्थापना का विचार आज भी प्रासंगिक है: धर्मेंद्र तिवारी
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चन्दौली: जनपद मुख्यालय चन्दौली स्थित कांग्रेस के कार्यालय चन्द्रा त्रिपाठी भवन में बड़े ही धूम-धाम से महात्मा गाँधी जी,देश के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानी चार बार संसद सदस्य रहे और उत्तर प्रदेश के विधान सभा सदस्य रह चुके स्वर्गीय मसूरियादीन पासी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।
तीन महान पुरुषों की आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कांग्रेस धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य ,अहिंसा, सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत तथा विचार और दर्शन ने समूची दुनिया को प्रभावित किया। जिसका परिणाम है कि रंग भेद, नस्ल भेद,जातिवाद और धर्मो में विद्यमान धार्मिक असमानता के विरुद्ध लोगो ने आवाजें उठाई और अपनी दासता से मुक्ति के लिए महात्मा गाँधी के बताए मार्ग पर चलकर स्वतंत्रता और अपना मानवीय अधिकार पाया। गाँधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है भले ही वर्तमान सरकार गाँधी जी की जितनी उपेक्षा कर ले,उनके विरासत को नष्ट कर ले,लेकिन लोगो के दिलो में बसे गाँधी जी को नही निकाल पाएगी।
इसी क्रम में धर्मेन्द्र तिवारी ने आगे कहा कि जब जब राजनीति में सुचिता और ईमानदारी की बात आएगी तब तब देश के पूर्व प्रधानमंत्री और मुगलसराय चन्दौली की धरती में जन्मे माटी के लाल लालबहादुर शास्त्री जी याद किये जायेंगे। उनका महान जीवन किसी भी सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति के लिए आज भी प्रेरणादायक है।
धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज मसूरियादींन पासी की भी जयंती है। मसूरियादीन पासी पूर्वाचल की धरती के एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने ही पासी आज़ाद दिवस का उद्घोष किया और दलित समाज को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ते हुए अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लिया । मसूरियादीन पासी के त्याग, तपस्या और संघर्ष का परिणाम रहा कि जनता ने उन्हें अपना भरपूर प्यार दिया । उन्हें चार बार संसद सदस्य ,विधान सभा का सदस्य रहने का गौरव हासिल हुआ।
चन्द्रा त्रिपाठी भवन में आयोजित इस जयंती समारोह में लोगो ने सर्वप्रथम तीनो महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और अपने अपने विचार रखे। उपस्थित कांग्रेसजनों ने इनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर रामजी गुप्ता आनंद शुक्ला, तौफीक खान, गंगा प्रसाद, सतीश बिंद, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा, राकेश सिंह, श्रीकांत पाठक, इंद्रजीत मिश्र जुगल किशोर शिवेंद्र मिश्रा सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे।