वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर: डॉ० रियाज़ुल
निबंध-पोस्टर प्रतियोगिता के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
बहराइच। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के राजकीय इण्टर कालेज में निबंध-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने निबंध व 25 बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से हुए इस कार्यक्रम में डॉ० रियाज़ुल हक ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं। बदलते दौर में कई मौकों पर हमने देखा है कि बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करने में उनके बच्चे ही कतराते हैं। हमारा भारतीय समाज व संस्कृति उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जन जागरूकता के साथ साथ मानसिक तौर पर अपने बड़े बूढों के प्रति निबंध व पोस्टर के माध्यम से प्रेम व्यक्त करना है। प्रतियोगिता में प्रथम 3-3 बच्चों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में निशान मिश्र को प्रथम, चंदन यादव द्वितीय एवं आंशिक सिंह कसेरा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में विजय कुमार को प्रथम, वैभव मिश्रा को द्वितीय एवं अर्जुन कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर जिला सलाहकार पुनीत शर्मा, अवधेश कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, राजकीय इण्टर कालेज के प्राचार्य नगेंद्र कुमार, नागेश मिश्र, धर्मेंद्र, रमेंद्र त्रिपाठी, शिप्रा चौधरी, नवीन मिश्र समेत प्रतिभागी छात्र छात्राएं मौजूद रही।