Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाने के दृष्टिगत ए.डी.एम. की अध्यक्षता में हुई बैठक

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाने के दृष्टिगत ए.डी.एम. की अध्यक्षता में हुई बैठक
X

भगवन्त यादव ब्यूरो चीफ कुशीनगर

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर, 2024 को गांधी जयंती समारोह सम्मान पूर्वक मनाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत 2 अक्टूबर को मनाये जाने वाले संपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा की भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अतुलनीय योगदान है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के उन अनेक ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदर्शों, सि‌द्धान्तों व उनके स‌द्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा की पूर्व की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर, 2024 को 155वें गांधी जयन्ती समारोह को सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की एक रूपरेखा के अंतर्गत सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेंगे। सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष ‌द्वारा प्रातः 9:00 बजे महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा और उसके बाद गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन- मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी "अन्त्योदय" की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाये। स्कूलों और कालेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें जातिगत भेद-भाव से ऊपर उठकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया जायेगा। मानवाधिकारों की सुरक्षा तथा निर्बलों के उत्पीड़न को समाप्त करने और सामाजिक न्याय की अवधारणा एवं उसकी आवश्यकता की पूर्ति हेतु शासन की प्रतिबद्धता से जन-साधारण को अवगत कराया जायेगा। महिलाओं की उन्नति के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का अनुकरण करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, दहेज प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक- सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने और सामाजिक चेतना पैदा करने के लिए महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से जन-सामान्य, विशेषकर छात्र छात्राओं, महिलाओं को जागरूक किया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, महिला हेल्प लाइन, निराश्रित महिला पेंशन, मिशन शक्ति, आदि से सभी को अवगत कराया जायेगा।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, डीआईओएस श्री रविंद्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकार उमेश भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it