Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दबंग युवकों ने तबरेज पर किया प्राण घातक हमला, केसदर्ज पुलिस जांच में जुटी

दबंग युवकों ने तबरेज पर किया  प्राण घातक हमला, केसदर्ज पुलिस  जांच में जुटी
X

अयोध्या। अराजक तत्वों ने रामपथ सड़क से जा रहे एक नाबालिक को बुरी तरह मारा पीटा। जिससे उसके सिर, हाथ, पैर में काफी चोट आई है। उसको लखनऊ मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया है क्योंकि मामला गंभीर है। घटना बीती रात बेनीगंज बिजली आफिस निकट राम पथ का बताया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद तबरेज 17 वर्श पुत्र मोहम्मद अब्दुल हकीम निवासी बहेलिया टोला अयोध्या थाना रामजन्मभूमि का निवासी है। इनका पुत्र तबरेज सोमवार शाम को बेनीगंज कुछ काम से गया हुआ था। कि वहां पर कुछ अराजक तत्वों ने उसकी गाड़ी रोक लिए और जबरन लाठी डंडे और कट्टा के बट से मारा पीटा। जिसके चलते तबरेज के सिर में गंभीर चोटे आई। हाथ पैर में भी काफी चोट आई हैं।

सूचना पाकर पीड़ित पक्ष जब घटनास्थल पर पहुंचा तो मारने पीटने वाले युवक मौके से भाग चुके थे। बता दे की मारने वाले युवक उत्कर्ष यादव पुत्र राम जी यादव निवासी खुर्दा बाद, निखिल यादव पुत्र अज्ञात निवासी खुर्दाबाद, ओम तिवारी निवासी उड़ाया चौराहा निकट युवराज मिश्रा निवासी दोराही कुआं अयोध्या ने मिलकर मारा पीटा। पीड़ित पक्ष की ओर से नगर कोतवाली फैजाबाद में नामजद तहरीर दिया गया। जिसके चलते अभियुक्त उत्कर्ष यादव निखिल यादव ओम तिवारी युवराज मिश्रा के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा कायम किया गया है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडे ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक दबंग हैं। इनके विरुद्ध मुकदमा किया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी। धारा 115 (2) धारा 126 (2 ) 352, 351 (3) बीयनयेस के तहत मुकदमा काम किया गया है।

Next Story
Share it