Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाजार में गरजा बुलडोजर, व्यापारियों ने की दुकान बंद

बाजार में गरजा बुलडोजर, व्यापारियों ने की दुकान बंद
X

बहराइच।स्थानीय चौक बाजार में अतिक्रमण की समस्या को लेकर बाजार में आवागमन करने वालों को हर दिन घंटों जाम से जूझना पड़ता था। कब्जाधारकों ने सड़क का स्वरूप ही बदल दिया था। सब्जी वाले से लेकर बड़े दुकानदारों का फुटपाथ पर पूरी तरह दुकानदारों का कब्जा था। लगातार हो रही जाम की समस्या को लेकर इसे मुक्त कराने के लिए गुरुवार को नगर पालिका परिषद प्रशासन ने बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत बुलडोजर चलाया। नालियों पर बने पक्के अवैध कब्जे को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा बाजार में दुकानों के आगे लगे छज्जे को तोड़ दिया गया। अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पालिका द्वारा बुलडोजर के साथ-साथ नगर मजिस्ट्रेट, अधिशाषी अधिकारी सहित कोतवाली नगर पुलिस व अधिकारी मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत होते ही कई दुकानों के शटर बंद हो गये।वहीँ बाजार में तमाशबीन बने कुछ लोग अपनी चमक दमक और व्यापारियो में अपनी पैठ मजबूत करने की गरज से इधर उधर करते देखे गए।दोपहर से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान का बुलडोजर देर शाम समाचार भेजे जाने तक चलता रहा।बीते दिनों इस सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट व नगर पालिका परिषद की तरफ से शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए एलान भी कराया था।वहीं व्यापार मण्ड़ल के पदाधिकारियों द्वारा भी दुकानदारों से अतिक्रमण मुक्त बाजार रखने की बात कही थी।

Next Story
Share it