मांगे न मानी जाने पर राष्ट्रीय किसान मंच का बड़ा ऐलान, मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव
सीतापुर. राष्ट्रीय किसान मंच की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई. जिसमें गन्ना किसानों की हो रही अनदेखी और सहकारी गन्ना विकास परिषद रामगढ़ के मनमाने कर्मचारियों पर अंकुश न लगाए जाने पर पदाधिकारियों ने रोष प्रकट किया. और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा. विदित हो कि सहकारी गन्ना विकास परिषद रामगढ़ के अंतर्गत गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने जिला गन्नाधिकारी को ज्ञापन सौपा था. जिसमें गन्ना परिषद के कर्मचारियों के द्वारा समिति रामगढ़ में फर्जी सट्टे चलाई जाने की बात को लेकर कार्रवाई के लिए जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर के नाम ज्ञापन सौंपा राष्ट्रीय किसान मंच के द्वारा यह बताया गया था कि, गन्ना विकास परिषद के अंतर्गत ग्राम मनिकापुर के गन्ना पर्यवेक्षक रामसेवक भार्गव पर अपने मित्रों, रिश्तेदारों व चाहने वालों को फर्जी सट्टे का संचालन करते हैं. जिनका कोड संख्या 1221/37 और 1221/92 जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित कर ज्ञापन कर्ता को अवगत कराया जाए। लेकिन अभी तक गन्ना किसानों के साथ धोखा करने वालों पर कोई कार्यावाई नहीं की गई. ऐसे में यह साबित होता है कि इस फर्जी सट्टा संचालन में गन्ना अधिकारी भी संलिप्त हैं. अपनी इन दो सूत्रीय मांगो के पूरा न होने पर राष्ट्रीय किसान मंच मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगा. इसकी जिम्मेदारी जिला गन्ना अधिकारी की होगी। इस अवसर पर किसान मंच के प्रदेश प्रभारी मोहित मिश्रा, प्रदेश महासचिव भारतेंदु मिश्रा, राष्ट्रीय किसान मंच के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश सिंह, नरेंद्र सिंह, राम स्वरूप राजवंशी, ब्रजेश सिंह, रमेश चंद्र सिंह, देशराजलसिंह, भोला सिंह, विजयपाल सिंह मौजूद रहे।