Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत

भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत
X

जौनपुर: भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में तैनात सिपाही गनर रत्नेश प्रजापति की अपनी ही सरकारी बंदूक से गोली लगने से मौत हो गई. गोली कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं भाजपा नेता मनोज सिंह के भाई रिंकू सिंह का कहना है कि सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. घटना के समय भाजपा नेता किसी दूसरे शहर गए हुए थे. इसके चलते सिपाही उनके फार्म हाउस में रुके थे.

सिपाही रत्नेश प्रजापति अलीनगर थाना सराय लाखंसी जनपद मऊ का रहने वाला था. 2018 में वह पुलिस में भर्ती हुआ था. जौनपुर जिले के बरसठी की थाना क्षेत्र से बबुरीगांव निवासी भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात थे. इनमें से एक रत्नेश प्रजापति था. दोनों भाजपा नेता के फार्म हाउस पर थे. वहीं पर रत्नेश प्रजापति की अपनी ही सरकारी बंदूक से सिर में गोली लगने से मौत हुई है.

घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं भाजपा नेता मनोज सिंह अपने गांव पर मौजूद नहीं थे. ऐसा स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है. घटना के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में तैनात रत्नेश प्रजापति की मौत गोली लगने से होना बताया है. उनका कहना है कि गोली सिर में सटा के मारी गई है. डॉक्टर ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही रत्नेश प्रजापति के परिवार वालों में कोहराम मच गया. एसपी ग्रामीण डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फार्म हाउस पर घटना के समय मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Next Story
Share it