चंदौली में सनसनीखेज जघन्य अपराध: पति - पत्नी अपने ही बच्चे को देते हैं बेच!बाल तस्करी से जुड़े मामले में एसपी के एक्शन के बाद मचा हड़कंप...
जनता की आवाज की खबर के बाद एक्शन में महकमा,चार सदस्यीय टीम ने की जमीनी पड़ताल, रिकार्ड खंगाले...
बाल तस्करी के मामले में कई लोगों के शामिल होने की बढ़ रही संभावना...
निजी अस्पताल के संचालक से पूछताछ जारी...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: यूपी के जनपद चंदौली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि बिहार बार्डर से सटे इस जनपद में गो तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी का गोरखधंधा लगातार सामने आता रहता है, लेकिन बाल तस्करी से जुड़ा यह मामला महकमें के लिए किरकिरी साबित हो रही है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पडयां गांव से है, जहां पति - पत्नी पर अपने ही संतान का सौदा करके बेचने का बड़ा आरोप लगा है। हालांकि एसपी चंदौली के निर्देश पर जांच - पड़ताल का दौर जारी है।
आपको बता दें कि यह मामला तब उजागर हुआ जब पड़या गांव की रहने वाली महिला चंद्रतारा देवी अपनी देवरानी अनीता देवी और उसके पति संदीप पर अपने बच्चे के बेचने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र लेकर सदर कोतवाली पहुंची। हालांकि इस दौरान महिला चंद्रतारा देवी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उसे सदर थाना पर जबरन बैठा दिया गया और कहा गया कि उसका बच्चा है, चाहे बेचे या कुछ करे तुमसे क्या मतलब। हालांकि पूरे प्रकरण की सूचना जब ग्राम स्वराज समिति के लोगों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर महिला का सहयोग किया और एसपी चंदौली के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी आदित्य लांगहे के निर्देश के बाद सदर थाना पुलिस और अधिकारियों के कान खड़े हो गए और मामले की जांच - पड़ताल आरंभ हुई।
बता दें कि मामले की जांच - पड़ताल को जिला बाल कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में जिला बाल कल्याण इकाई, बाल कल्याण समिति, एंटी ह्यूमन टीपिक यूनिट के सदस्यों समेत पुलिस टीम ने पड़या गांव पहुंचकर चंद्रतारा देवी से पूछताछ कर आंगनबाड़ी केंद्र व एनएम कार्यालय के रिकार्ड को खंगाला साथ ही दस्तावेजों को इकट्ठा करने के बाद आगे की जांच में जुट गई।
इस संबंध में पड़या गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पहले भी अनिता देवी को बच्चा पैदा हुआ था लेकिन वह बच्चा गायब है। उसके बाबत कोई जानकारी इनके द्वारा नहीं दी गई तो बच्चा जरूर ही कहीं ना कहीं होगा। बताया की जरूर इनके द्वारा अपने बच्चे को बेच दिया गया है, 14 दिन की बच्ची को भी इनके द्वारा बेचने की प्रक्रिया जारी थी।
वहीं इस संबंध में फरियादी महिला चंद्रतारा देवी ने बताया कि जैसे ही बच्ची पैदा हुई थी तो हमने उसका ब्लाक पर जाकर फोटो ले लिया था और बेचने की सेटिंग की जानकारी होते ही चंदौली पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी। हालांकि पुलिस का सहयोग नहीं मिला तब जाकर ग्राम स्वराज समिति के माध्यम एसपी के यहां प्रार्थना पत्र दी। बता दें कि मामले की गंभीरता को देख एसपी ने जांच - पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए हैं। हालांकि इस संबंध में मौके पर पहुंचे जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल का दौर जारी है, अभी जांच प्रारंभिक स्टेज पर है, रिकार्ड की जांच और अन्य पड़ताल के बाद आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कुछ निजी चिकित्सकों से भी पूछताछ में जुटी है। हालांकि यह देखना लाजिमी होगा कि मामले में क्या कुछ कार्रवाई अमल में लाई जाती है, जांच - पड़ताल कर इस रैकेट का खुलासा किया जाता है, या मामला अधर में लटका दिया जाता है।