Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सभासद को जान से मारने की धमकी

सभासद को जान से मारने की धमकी
X

जतिन यज्ञसैनि

बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड संख्या 10 से भाजपा सभासद आशीष सिंह ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है|

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड नंबर 10 के सभासद आशीष सिंह ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर अपने वार्ड और मोहल्ले में कुछ अराजक तत्वों को जुआ खिलाने और नशीले पदार्थों का व्यापार करने से पूर्व में रोका था, उनकी माने तो कुछ दिनों तक चीजों पर लगाम लगी रही लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्हीं लोगों की संवैधानिक गतिविधियां फिर से नजर आ रही थी| जिस पर बीती02 सितम्बर की दोपहर पुनः सभासद के द्वारा उन लोगों को रोक कर ऐसा न करने की हिदायत दी गई, तो मन बड़े अपराधियों ने पूरे समूह के साथ आकर उन्हें रास्ते में आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए चले गए।सभासद ने आरोप लगाते बताया कि अवैध कारोबार करने वाले लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिन पर गैंगस्टर सहित चैन स्नैचिंग, लूट, हत्या व हत्या का प्रयास सहित तमाम मामले पंजीकृत है और वह कई बार जेल यात्रा भी कर चुके हैं| जेल से छूटने बाद पुनः विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम देने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। सभासद द्वारा 05 नामज़द सहित अन्य के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा है।

Next Story
Share it