लायन्स क्लब अभिनव ने किया वृक्षारोपण
BY Janta10 July 2024 6:31 AM GMT
X
Janta10 July 2024 6:31 AM GMT
आनन्द गुप्ता
बहराइच।लायंस इंटरनेशनल द्वारा प्रतिपादित 8 विशिष्ट सेवाओं में महत्त्वपूर्ण पर्यावरण सुरक्षा के अंतर्गत लायंस क्लब बहराइच अभिनव द्वारा आज लायन रोहित सिंह के फार्महाउस पर औषधीय तथा विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। सुरक्षित बाउंड्री तथा देखभाल से सभी पौधे, समय के साथ वृक्ष में रूपांतरित होंगे ऐसा विश्वास है। कार्यक्रम में लायन्स क्लब अभिनव अध्यक्ष लायन कुलदीप सिंह,
लायन आदित्य गुप्ता सचिव,
लायन आशीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष , लायन राकेश मदेसिया, लायन रोहित सिंह,लायन आशीष रंजन,लायन दीपक खन्ना,लायन सालिक जायसवाल ,लायन कमल गंगोला सहित अधिकांश क्लब सदस्यों की उपस्थिति रही।
Next Story