मजिस्ट्रेट ने वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण, वृद्धजनों को बांटी गई आवश्यक सामग्री

बाराबंकी।आदर्श कल्याण सेवा समिति बहराइच द्वारा संचालित आदित्य ओल्ड एज होम आलापुर बाबूरिया पर आज समिति के प्रबंधक व समाज सेवी अनिल प्रधान द्वारा वृद्ध आश्रम पर निवास कर रहे सभी वृद्ध माता-पिता को अंग वस्त्र कटोरी गिलास चम्मच आज का वितरण किया गया। बाल कल्याण समिति बाराबंकी मजिस्ट्रेट श्रीमती दीपशिखा श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया गया। इस दौरान पर आश्रम के समस्त लोगों ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात सभी वृद्ध जनों के साथ बैठकर उनके दुखों को सुनकर आपस में साझा किया गया प्रबंधक समाज सेवी अनिल कुमार प्रधान , मजिस्ट्रेट दीपशिखा एवं आश्रम में कार्यरत वालदेन कुमारी अनुभा श्रीवास्तव ने मिलकर सभी वृद्ध माता-पिता व स्टाफ को अंग वस्त्र व बर्तन फल पकौड़ी मिठाई चाय आदि का वितरण किया गया और सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। आश्रम के वृद्ध माता-पिता वह स्टाफ ने मिलकर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भजन कीर्तन झूम कर किया। मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम को देखते हुए जिंदगी कैसे मस्त होकर जीना चाहिए इसका सभी को एक बेहतर अनुभव महसूस किया गया क्योंकि सभी वृद्ध जनों के चेहरे पर बेहद खुशी देखी जा सकती थी क्या खुशनुमा माहौल नजर आ रहा था जिसका एहसास किया जा सकता है सभी वृद्ध जनों ने प्रबंधक व समाज सेवी अनिल कुमार प्रधान को खूब ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया ।आश्रम की उत्तम व्यवस्था व साफ सफाई को देखते हुए मजिस्ट्रेट साहिबा ने समस्त स्टाफ को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने आश्रम को अच्छे ढंग से चलाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की कुक प्रथम कामता यादव व कुक्ड सेकंड श्रीमती बलजीत व सफाई कर्मचारी विजय व चौकीदार अमर यादव व उन स्टाफ को भी ढेर सारी मुबारकबाद के साथ सभी को इनाम भी दिया और खाना चाय नाश्ता स्वादिष्ट होने के लिए बहुत-बहुत सभी स्टाफ को धन्यवाद प्रदान किया ।अंत में प्रबंधक व समाज सेवी अनिल कुमार प्रधान ने आश्रम वार्डन कुमारी अनुभा श्रीवास्तव द्वारा की गई सारी व्यवस्था को अति उत्तम बताते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की वह सभी वृद्ध माता-पिता से फिर आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम का समापन हुआ।