एसडीएम बिलारी की मौजूदगी में किसानों की विद्युत एसडीओ से हुई वार्ता, गन्ना विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद
बिलारी। तहसील के एसडीएम कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के पदाधिकारी तय कार्यक्रम के बाद तहसील पहुंचे। जहां बिलारी व कुंदरकी के विद्युत एसडीओ के अलावा गन्ना विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां बिजली की समस्या के अलावा गन्ना भुगतान की मांगे पुरजोर तरीके से उठाई गई। दोनों पक्षों की वार्ता एसडीएम बिलारी के मध्य हुई। जिसमें अनेकों मांगों को विभाग ने मान लिया।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के पदाधिकारी के अलावा विद्युत विभाग से बिलारी के एसडीओ प्रणव चौधरी व कुंदरकी के एसडीओ दीपक कुमार पहुंचे। इस बीच किसानों ने कहा कि भीषण गर्मी हो रही है पानी न मिलने के कारण फसलें सूख रही हैं। ऐसे में विद्युत विभाग ने नलकूप के बिजली कनेक्शन काटे जाने का अभियान चलाया हुआ है। जिसका कारण बिजली बिल बताया जा रहा है। किसानों का कहना था कि भीषण गर्मी में फसलों को पानी नहीं मिला तो फसलें सूख जाएंगी। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसको लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली बिल जमा करने की बात कही। किसानों ने कहा कि बिजली बिल को लेकर कनेक्शन गर्मी की समस्या को देखते हुए नहीं काटे जाएं, जल्द ही किसानों से वार्ता की जाएगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल किसानों को राहत दी है। इसके साथ ही किसानों ने चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा उठाया कहा कि चीनी मिल पर करीब 65 करोड रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है। जिसे ब्याज सहित किसानों को दिलाया जाए। गन्ना विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों का गन्ना भुगतान शिफ्ट के मुताबिक गन्ना समिति के खाते में कर दिया जाएगा। एसडीएम मनी अरोड़ा ने भी किसानों की समस्या को लेकर वार्ता के बाद उसे हल करने का आश्वासन दिया, कहा कि किसी भी हाल में किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अजीत चौधरी,जिला अध्यक्ष सतीश कुमार,जिला उपाध्यक्ष पंकज चौधरी, विशाल चौधरी, मोबीन अहमद, साजिद अली, मोहित चौधरी, सियाराम सिंह, चौधरी प्रदीप सिंह, सुनील कुमार, नगर अध्यक्ष नीरज रुहेला, प्रवीण चौधरी, नरेंद्र सिंह आदि सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।