Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में फिल्म कलाकार दिलीप लाल यादव आजमगढ़ पहुंचे
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में फिल्म कलाकार दिलीप लाल यादव आजमगढ़ पहुंचे
BY Janta16 May 2024 6:05 AM GMT

X
Janta16 May 2024 6:05 AM GMT
भगवन्त यादव
कुशीनगर भाजपा प्रत्याशी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के रिश्ते में समधी फिल्म कलाकार फाईट मास्टर दीलीप लाल यादव अपने दर्जनो साथियों के साथ आजमगढ़ पहुचकर दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रहे है इनके साथ दर्जनो यदुवंशी समाज की टोली कुशीनगर से गयी है जो घर घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बता रहें है तथा क्षेत्र में विकास कार्य को गिना रहे है दीलीप लाल यादव ने दूरभाष पर बताया कि आजमगढ़ के विकास हेतु सड़को को बिस्तार विश्वविद्यालय फिल्म सीटी की स्थापना एयरपोर्ट युवाओ को रोजगार के संसाधनो का निर्माण हो रहा है व गरीबो दलितो पिछड़ो के दुख दर्द को दिनेश लाल निरहुआ सुनते है तथा हमेशा क्षेत्र में रहते है इंन्हे भारी समर्थन मिल रहा है जो भारी मतो से जीत हासिल करेगें
Next Story