Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस की गिरफ्त में पच्चीस हजारी इनामिया

पुलिस की गिरफ्त में पच्चीस हजारी इनामिया
X

आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच।पिछले एक दशक से जरायम कर इच्छाधारी इनामिया भगौड़ा अपराधी को आखिर कानून की सलाखों के पीछे डाला जा सका है।यह तभी सम्भव हो सका जब जिले की पुलिस मुखिया बृन्दा शुक्ला ने अपराध और अपराधियों पर पुलिस के धमक और इकबाल को कायम रखने के लिए कड़े व स्पस्ट निर्देश और मार्गदर्शन वाली ईमानदार टीम का निर्माण किया।

आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला ने हमारे संवाददाता को बताया कि उनके द्वारा चलाये जा रहे अभियान को मूर्त रूप देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व सी0ओ0 राहुल पांडेय , एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी व थानेदार दद्दन सिंह ने ग्राम पड़रिया के पास से 25000 रूपए का इनामिया वांछित अभियुक्त अरशद पुत्र नन्हें उर्फ इरफ़ान अंसारी निवासी पंचपेड़वा थाना बलरामपुर हाल पता नैगांव मोहम्मदिया मस्जिद भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र राज्य 2014 से फरार था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

प्राप्त जानकारी अनुसार अरशद उपरोक्त घटना कारित करने के बाद अपने जनपद बलरामपुर से मुम्बई (महाराष्ट्र) भाग गया तथा बलरामपुर मे रहने वाले अपने परिवार के सभी सदस्यो से सम्पर्क तोड़कर मुम्बई मे बस गया और मुम्बई के ही पते पर अपना आधार कार्ड बनवा लिया तथा मुम्बई में अपने दोस्त के नाम पर सिमकार्ड व मोबाइल फोन उपयोग कर रहा था, इस तरह अपनी पहचान छिपाकर अब तक पुलिस के चंगुल से बचा हुआ था। पुलिस टीम प्रयास करते हुए उसके बलरामपुर में रहने वाले परिजनो से पता किया तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अरशद उपरोक्त वर्ष 2014 में घटना से पूर्व में मुम्बई कमाने गया था इस लीड पर कार्य करते हुए अभियुक्त अरशद उपरोक्त के मुम्बई में सर्विलांस अभियुक्त अरशद उपरोक्त के मुम्बई में कार्य अपनी वल्दियत बदल कर इरफान अंसारी के रूप मे आधार पर अभियुक्त अरशद उपरोक्त की स्थिति को स्पष्ट करते हुए गिरफ्तारी हो सकी।उपरोक्त अभियुक्त पर मु0अ0सं0 07/2014 धारा 376, 342,506 IPC व 3/4 पॉक्सो एक्ट जिस पर 25000 रुपए का ईनाम पूर्व में घोषित किया गया था।

Next Story
Share it