Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़- सपा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक एसपी सिंह पटेल ने किया नामांकन।

प्रतापगढ़- सपा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक एसपी सिंह पटेल ने किया नामांकन।
X

सपा लोकसभा प्रत्याशी एसपी पटेल ने किया नामांकन। एसपी पटेल के साथ,सपा नेता संजय पांडेय, पट्टी विधायक राम सिंह पटेल रहे मौजूद। सुबह से ही संजय पांडेय के आवास जुटी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़।

डॉ. एसपी सिंह पटेल उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शिक्षाविद् हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेज, उत्तर भारत की एक ख्याति प्राप्त संस्था है। एसपी सिंह पटेल इसके मालिक हैं। जिसके छात्र-छात्राएं अपने देश के अतिरिक्त विभिन्न देशों में अच्छे-अच्छे पदों पर कार्यरत हैं। गुणवत्ता परक शिक्षा में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स पिछले 40 वर्षों में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थापना 1983 में हुई। जिसकी शाखा लखनऊ, माधवगंज हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और नई दिल्ली में है। एसपी सिंह पटेल का जन्म 1 जनवरी 1956 में सदरपुर हरदोई में हुआ है। इन्होंने एमएससी बॉटनी से और पीएचडी किया है। ये शिक्षाविद् एवं समाजसेवी हैं।

सपा प्रत्याशी एसपी पटेल के नामांकन में दलबल के साथ भारी भीड़ लेकर पहुंचे सपा नेता संजय पांडेय। सपा नेता संजय पांडेय का बयान,बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग जिताएंगे सपा प्रत्याशी को चुनाव। सपा शीर्ष नेतृत्व ने सपा नेता संजय पांडेय को जिले का बनाया है स्टार प्रचारक।

ब्राम्हण समाज के बडे नेता माने जाते हैं सपा नेता संजय पांडेय।

नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी एसपी पटेल मीडिया से हुए रूबरू बोले मेरा किसी से नही है मुकाबला,जनता का लगातार मिल रहा समर्थन, इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा यूपी में जीतेगा सीट।



Next Story
Share it