Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीस पार्टी ने डॉक्टर राशिद अली को बनाया संभल लोकसभा से सांसद प्रत्याशी

पीस पार्टी ने डॉक्टर राशिद अली को बनाया संभल लोकसभा से सांसद प्रत्याशी
X

राष्ट्रीय महासचिव रईस कुरैशी ने की प्रत्याशी की घोषणा

बिलारी। नगर के मोहल्ला ठाकुरान स्थित मंडल कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी पहुंचे, जिसमें सर्व समिति से संभल लोकसभा क्षेत्र से डॉ राशिद अली को सांसद प्रत्याशी घोषित किया गया। सभी ने फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया।

गुरुवार को आयोजित बैठक में पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रईस कुरैशी ने पार्टी के सभी पदाधिकारी के साथ चर्चा की। इस मौके पर कई प्रत्याशियों के नाम सामने आए सभी के नाम का मंथन करते हुए डॉक्टर राशिद अली को सांसद प्रत्याशी घोषित किया गया। बता दें कि डॉक्टर राशिद अली तहसील बिलारी के गुरेर गांव के निवासी हैं जो वर्ष 2014 में पीस पार्टी से ही लोकसभा का चुनाव लड़कर पूर्व सांसद डॉक्टर शफीकुर रहमान बर्क को मात दे चुके हैं। वह पूर्व रिसर्च वैज्ञानिक है, उनका कहना है कि संभल लोकसभा क्षेत्र का कोई विकास नहीं हो सका है और गठबंधन ने पीस पार्टी को कोई स्थान नहीं दिया है, इसी के चलते संभल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन को भी मात देने का काम करेंगे। लोकसभा क्षेत्र में उनकी काफी लोकप्रियता है। पीस पार्टी से टिकट की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, सभी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा मौलाना हसन रजा को संभल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव कलीमुल्लाह फैजी, प्रदेश सचिव मौलाना हसन रजा, मंडल कोऑर्डिनेटर शकील अहमद साबरी, मंडल महासचिव डॉक्टर यासीन सैफी, महानगर अध्यक्ष आमिर आरिस, जिला उपाध्यक्ष कफील इदरीसी, नगर अध्यक्ष बिलारी डॉक्टर राशिद हुसैन, जहूर अहमद, राहत जान, माजिद हुसैन सैफी आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।...... वारिस पाशा

Next Story
Share it