Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ- मुख्य विकास अधिकारी ने लिया चुनावी तैयारी का जायजा मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जोर

लखनऊ- मुख्य विकास अधिकारी ने लिया चुनावी तैयारी का जायजा मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जोर
X


आशुतोष शुक्ला

दिनांक 3 अप्रैल 2024 को मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु स्वीप कार्यक्रमों से संबंधित बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक/ सह जिला नोडल अधिकारी लखनऊ के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं के नोडल अधिकारी, प्राचार्य, शिक्षकों ने भी भाग लिया। बैठक में दिनांक 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने 70% से अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारण करते हुए युवाओं, खासकर प्रथम बार वोट करने वालों का आवाह्न किया। उन्होंने यह भी बताया कि जिनके नाम किसी कारण से मतदाता सूची में नहीं है वह अब भी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म 6 भरकर सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं। बैठक की शुरुआत करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ श्री राकेश कुमार ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। शैक्षणिक संस्थाएं मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना विशेष योगदान दे सकती हैं। उन्होंने उच्च शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों को जागरुक किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों एवं उनके अभिभावकों से मतदान हेतु शपथ पत्र भरवाना, ऑडियो वीडियो के माध्यम से अपील, स्लोगन तैयार करना, तथा सेल्फी प्वाइंट आदि माध्यमों से भी मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जोर दिया जाएगा। बैठक के अंत में मतदाता शपथ के साथ सर्वसम्मति से लखनऊ जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु संकल्प लिया गया। बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने भी भाग लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

Next Story
Share it