Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आठों मेला सुख समृद्धि एवं सांस्कृतिक परम्परा के साथ मनाया गया

आठों मेला सुख समृद्धि एवं सांस्कृतिक परम्परा के साथ मनाया गया
X


आनन्द गुप्ता/के0 के0 सक्सेना

बहराइच। जिले में लोक कल्याणकारी एवं मंगलकारी सनातन आस्था का ध्वजवाहक श्री देवी गुल्लाबीर मंदिर मे परंपरागत रूप से

होने वाले आठों मेला मर्यादा पुरुषोत्तम श्री

रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्यामकरण टेकडीवाल और गुल्लबीर मंदिर कार्यक्षेत्र अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सभासद सुरेश गुप्ता द्वारा

मेला मे बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला

विद्युत सजावट व पानी व्यवस्था की गई थी।श्री गुल्लावीर मंदिर परिसर में हिन्दू धर्म के लगभग सभी विरादरी प्रमुखों ने लोककल्याण हेतु मंदिर में कढ़ाई का प्रसाद चढ़ा कर समाज के लोंगो मे प्रसाद वितरण किया गया।

यहाँ श्रद्धालुओं की भारी संख्या सुबह से ही जुटने लगी थी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी द्वारा मेला क्षेत्र में सफाई और पेयजल व्यवस्था के साथ ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पहली बार करवाई गई थी। बताया जाता है कि श्रद्धालु मंदिर मे गुलाल और प्रसाद चढ़ा कर सुख शांति की कामना करते हैं मेला मे सांसद अक्षयवर लाल गोड ,विभाग प्रचारक अवधेश,जिला प्रचारक जी भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह , रामलीला कमेटी के कमल शेखर गुप्ता, राहुल राय, जितेंद्र प्रताप सिंह, मनोज मिर्ची,

जयप्रकाश अवस्थी, अभिषेक गुप्ता,

सभासद पुष्पनाथ तिवारी, सीताराम यज्ञसेनी, पंकज केवट, संजय जायसवाल, ओमप्रकाश त्रिपाठी,

हेमंत मिश्र, मनोज गुप्ता ओमप्रकाश, बिल्लू जायसवाल, युवराज, वासु साहू, चंद्रिका गुप्ता, धनंजय अग्रवाल, ऊर्मिला शुक्ला, प्रियंका रावत, हेमा निगम ,ज्योति सिंह, अभिलाषा वर्मा सहित बड़ी संख्या मे दूर दराज के साथ साथ नेपाल के लोंगो की उपस्थित भी रही।

Next Story
Share it