Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

थाना समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

थाना समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
X

बिलारी। कोतवाली में लगे थाना समाधान दिवस में एडीएम सत्यम मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस बीच आई हुई शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया गया। मौके पर सात शिकायतों का निस्तारण किया गया।

शनिवार को लगे थाना समाधान दिवस में एडीएम सत्यम मिश्रा के अलावा एसडीएम मनी अरोड़ा व कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस बीच भारी तादाद में लेखपाल आदि समाधान दिवस में मौजूद रहे। इस बीच कुल 12 शिकायतें मौके पर पहुंची। सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया,बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया गया। एडीएम सत्यम मिश्रा ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करने के साथ ही शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट किया जाए ताकि पुनरावृत्ति दोबारा ना हो पाए।

वारिस पाशा

Next Story
Share it