स्वर्गीय देवेंद्र प्रकाश गुप्ता जी देहदान से एक नवीन इतिहास लिख गए
BY Janta25 Feb 2024 2:17 AM GMT

X
Janta25 Feb 2024 2:17 AM GMT
आज राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में युग दधीचि देह दान संस्थान के संरक्षक मनोज सेंगर विनय दुबे त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी एवं अंशुल गुप्ता के प्रयास से कानपुर निवासी श्री देवेंद्र प्रकाश गुप्ता उम्र 90 वर्ष का देहदान मेडिकल कॉलेज कैंपस में एनाटोमी विभाग की प्रोफेसर मंजुला सिंह जी को सौंपा गया
स्वर्गीय देवेंद्र प्रकाश गुप्ता जी देहदान से एक नवीन इतिहास लिख गए इससे पहले गुप्ता जी के परिवार में उनकी धर्मपत्नी एवं पुत्री भी अपना देहदान कर चुकी है पूज्य गुप्ता जी भले अब सशरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी प्राण ऊर्जा अनंत काल तक हमें अनुप्राणित करती रहेगी
Next Story