Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संत शिरोमणि रविदास के विचार आज भी है प्रासंगिक: सुरेश यादव

संत शिरोमणि रविदास के विचार आज भी है प्रासंगिक: सुरेश यादव
X

अयोध्या। केसरी नंदन विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्लू का पूरवा तिहूरा मांझा में आज संत शिरोमणि रविदासदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विद्यालय के प्रबंधक सुरेश यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश यादव ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की आज जयंती है। हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। उनके बताए हुए मार्गों पर चलना चाहिए। संत शिरोमणि रविदास जी एक उच्च कोटि के संत थे। उनका कहना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। उन्होंने कहा था कि हम सभी को अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए मन वचन से साफ रहना चाहिए। उन्होंने गरीबों, दलितों मजलूमों के लिए बहुत ही अच्छे कार्य किय। उनके विचार अनुकरणीय है। श्री यादव ने सभी को संत रविदास जयंती की बधाइयां दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य राम ललित मौर्य ने माला पहनाकर प्रबंधक सुरेश यादव का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान अन्य अध्यापकों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा स्कूल के छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। समाजसेवी संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री जंग बहादुर उपाध्याय, समाजसेवी संस्था के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आलोक चंद श्रीवास्तव,शिक्षक मुन्ना लाल जी, रंजीत चौधरी, विकास पांडे, शिवनारायण यादव, विनोद, प्रवेज आलम, श्याम राज निषाद, पुनीता यादव व किरण यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Story
Share it