Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दोसर वैश्य महासमिति लखनऊ की मलिहाबाद इकाई का गठन

दोसर वैश्य महासमिति लखनऊ की मलिहाबाद इकाई का गठन
X

आनन्द प्रकाश गुप्ता

लखनऊ।भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता,मा.प्रांतीय युवाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता,प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री मोहनलाल गुप्ता ,एवं स्थानीय गणमान्य समाज बंधुओ की उपस्थिति में नगर पंचायत मलिहाबाद ईकाई का गठन श्री पवन गुप्ता के मंदिर परिसर मे किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से, श्री नवल गुप्ता एवं ब्रजकिशोर गुप्ता संरक्षक, श्री पवन गुप्ता जी अध्यक्ष, निवेश गुप्ता महामंत्री, अतुल गुप्ता कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शानू गुप्ता, उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता तथा संगठन मंत्री पद पर राजेंद्र गुप्ता, निर्वाचित हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने श्री अजय गुप्ता "गुड्डू "को प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एवं श्री आनन्द गुप्ता को प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करने की भी घोषणा की।

अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नें दोसर वैश्य समाज को संगठन के माध्यम से एकजुट होकर समाज के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा संगठित समाज से ही राष्ट्र सशक्त होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही इकाई का विस्तार करके शपथ ग्रहण आयोजित किया जायेगा।

प्रांतीय युवाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता नें सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर अपनी शुभकामनायें दी और 31मार्च 2024 दिन रविवार को गाँधी भवन सभागार में आयोजित वार्षिक होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आमंत्रण पत्रक देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर समारोह को सफल बनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर गोपाल गुप्ता एवं भाजपा नेता पंकज गुप्ता, महमूदाबाद नगर नें एक बड़े कार्यक्रम द्वारा स्वजातीय बधुओं को एकजुट बनाए रखने पर बल दिया।

आयोजक आशीष गुप्ता नें कहा कि अप्रैल माह में गोपेश्वर गौशाला में शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम संचालक आशीष गुप्ता से

इकाई महामंत्री निवेश गुप्ता ने महासमिति द्वारा आयोजित भव्य वार्षिक कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने का वादा किया ।

बैठक में हरी गुप्ता,रमेश गुप्ता,आनंद गुप्ता,निवेश गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,प्रेम कुमार,नवल किशोर गुप्ता,अतुल गुप्ता,पीयूष गुप्ता, राजेंद्र कुमार,आशीष गुप्ता,अनुभव गुप्ता, सूरज गुप्ता,अलंकर गुप्ता,अजय कुमार, घनश्याम गुप्ता,श्रवण कुमार , मोहनलाल गुप्ता तथा समीर गुप्ता सहित दोसर वैश्य समाज के बंधुजन उपस्थित रहे।

Next Story
Share it