चंगेरी गौशाला पहुंचकर एसडीएम ने निर्माण कार्य का लिया जायजा
बिलारी। एसडीएम मनी अरोड़ा में क्षेत्र के गांव चंगेरी स्थित निर्माणाधीन गौशाला में पहुंचकर उसके निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस बीच आवश्यक निर्देश भी दिए गए। हरे चारे की व्यवस्थाओं को लेकर ग्राम प्रधान को भी निर्देशित किया गया।
मंगलवार को एसडीएम ने चंगेरी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। उनके साथ नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनी अरोड़ा ने पशुओं के लिए बनाए जा रहे शेल्टर हाउस को लेकर खींची जा रही दीवार और निर्माण सामग्री को भी चेक किया। इस दौरान कार्य कर रहे ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एसडीएम मनी अरोड़ा ने नायब तहसीलदार को निर्देशित करके कहा कि वह आवश्यक कार्यों से समय निकालकर गौशाला का निरीक्षण करते रहें ताकि पशुओं के लिए उचित व्यवस्थाएं हो सके। इसके साथी चारे की व्यवस्था को लेकर भी आपसी जन सहयोग के अलावा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में पशुओं के लिए चारे की कमी ना हो पाए। इसके साथ ही पशुओं की बीमारी आदि के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वह समय-समय पर पशुओं का स्वास्थ्य चेकअप आदि करते रहें। इसके साथ ही फतेहपुर नत्था स्थित निर्माणाधीन गौशाला पर भी एसडीएम ने पहुंचकर निरीक्षण किया।
वारिस पाशा बिलारी