Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर- जांच में जेल प्रशासन पर हत्या का मामला साबित, आजाद अधिकार सेना एफआईआर की मांग

सुल्तानपुर- जांच में जेल प्रशासन पर हत्या का मामला साबित, आजाद अधिकार सेना एफआईआर की मांग
X



सुल्तानपुर- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 22 जून 2023 को जिला जेल सुल्तानपुर में विचाराधीन कैदी करिया उर्फ विजय पासी पुत्र जग नारायण और मनोज रैदास पुत्र रांगीलाल की कथित रूप से फांसी लगाने से हुई मृत्यु के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच में प्राप्त परिणाम के आधार पर तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।खबर से हड़कंप मच गया है।स्वतंत्र चेतना से बातचीत में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बताया कि दो बंदियों अवसाद में नही थे, चिकित्सकों की रिपोर्ट ने जेल कर्मियों को झूठा साबित किया है।उन्होंने मजिस्ट्रेटियल जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालिक जेल कर्मियों पर हत्या का मुकदमा जल्द से जल्द दर्ज किये जाने की मांग की है।

इस संबंध में सीजेएम सुल्तानपुर सपना त्रिपाठी द्वारा की गई मजिस्ट्रियल जांच में मृतकगण को अवसाद से ग्रस्त नहीं पाया गया. जांच में पाया गया कि मृतकगण मनोज और करिया की मृत्यु के समय और कारण पूर्णतया संदिग्ध है. उनकी मृत्यु 21 जून 2023 के पूर्व हो चुकी थी किंतु जेल प्रशासन ने जानबूझकर उनके मृत्यु की सूचना नहीं दी थी.

Next Story
Share it