Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चौधरी राम मोहन लाल गहोई की स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

चौधरी राम मोहन लाल गहोई की स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
X

कन्नौज-

आज चौधरी राम मोहन लाल गहोई की स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर का प्रथम चरण का आयोजन श्रीमती रामदुलारी गहोई सरस्वती शिशु मंदिर तिर्वागंज मे समाजसेवी अंशुल कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया उप जिलाधिकारी तिर्वा श्री पवन मीना एवं समाजसेवी पुष्पराज जैन पम्पी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर के चिकित्सक डा.मेघा,सुमन,गोल्डी,प्रिंसी, गौरव एवँ टीम के द्वारा 216 मरीजों की जांच एवं 144 मरीजों की भर्तीं कर ऑपरेशन के लिए कानपुर भेज दिया गया है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के डॉक्टर उमेश एवं डॉक्टर अमरेश द्वारा बीपी व शुगर के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई

इस मौके पर उमेश चन्द्र गुप्ता, अंशुल गुप्ता राजेश गुप्ता,ओमप्रकाश यादव, आसू गुप्ता शैलेश श्रीवास्तव, हैप्पी यादव कुक्कू चौहान धर्मवीर यादव सत्यम गुप्ता, दिलीप सैनी हनीफ ठेकेदार अजय चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it