Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिजली घर पर लगे कैंप में लगी लोगों की कतार, कैंप आज भी लगेगा

बिजली घर पर लगे कैंप में लगी लोगों की कतार, कैंप आज भी लगेगा
X

बिलारी। नगर के स्टेशन रोड स्थित बिजली घर परिसर में शासनादेश पर ओटीएस के तहत कैंप लगाया गया। जिसमें जुर्माना को 65 प्रतिशत छूट के साथ जमा किया गया। इस मौके पर 26 लोगों द्वारा लगभग 10 लाख रुपए की राशि जमा की गई।

शनिवार को लगे कैंप में ओटीएस योजना के तहत जुर्माने से पीड़ित लोगों की लंबी कतार देखने को मिली। इस मौके पर एसडीओ बिलारी प्रणव चौधरी ने बताया कि कैंप में 65 प्रतिशत लाभ देकर जुर्माना जमा कराया गया। जिसमें 26 लोगों द्वारा लगभग 10 लाख रुपए का जुर्माना बसूला गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैंप में सभी लोगों का जुर्माना नहीं जमा हो सका, इसी के चलते रविवार को भी यह कैंप लगेगा। जिसमें रूस्तम नगर सहसपुर, कुंदरकी और बिलारी क्षेत्र के लोग भी जुर्माना छूट के साथ जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही बिजली बिल के बकायदाओं पर 30 नवंबर तक छूट के साथ बिल जमा करने का मौका है। इस दौरान मुख्य रूप से अजय बाबू, एसडीओ सहसपुर आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।.. वारिस पाशा.

Next Story
Share it