Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल यादव से मिले तिब्बती सांसद, शिवपाल बोले- तिब्बत की आजादी जरूरी

शिवपाल यादव से मिले तिब्बती सांसद, शिवपाल बोले- तिब्बत की आजादी जरूरी
X


कैलाश व तिब्बत पर स्वेत पत्र जारी हो - दीपक

तिब्बती सांसदों के शिष्टमंडल ने समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव से मिलकर तिब्बत की आजादी के लिए समर्थन मांगा। इस अवसर पर शिवपाल ने बताया कि भारत एवं तिब्बत की आत्मा एक है । तिब्बत की आजादी से भारत की सामरिक स्थिति बेहतर होगी । चीन द्वारा तिब्बत की रिहाई जरूरी है । लोहिया, जयप्रकाश नारायण, जार्ज व नेताजी तिब्बत की स्वतंत्रता के प्रबल समर्थक रहे हैं। लोहिया की प्रेरणा से तिब्बत की आजादी के प्रश्न को पहली बार संसद उठाया गया था । तिब्बतियों के उत्पीड़न से मानवता शर्मसार है ।सर्वविदित तथ्य है कि चीन हमारा और तिब्बत का साझा विरोधी है । लोहिया की भांति नेताजी बार-बार चीन के प्रति हम लोगों को आगाह करते रहे । भारत की महान जनता सदैव से तिब्बतियों की मुखर सहयोगी रही है । जब 1959 में चीन ने तिब्बत पर हमला किया था, भारत ने दलाई लामा व अन्य तिब्बतियों को शरण दिया था । समाजवादी चिंतक एवं सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव दीपक मिश्र ने कहा कि तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए वैश्विक जनमत बनाने की आवश्कता है । हम सभी मानवता व लोकतंत्र में आस्था रखने वाले लोग चीन की "हड़प नीति " के खिलाफ हैं । भारतीय विदेश मंत्रालय को कैलाश, मानसरोवर एवं तिब्बत की मुक्ति के संदर्भ में श्वेत पत्र जारी करनी चाहिए । भारतीय लोकमानस तीनों की चीन से मुक्ति चाहता है । हमारी विदेश नीति हमारी जनाकांक्षाओं के अनुरूप होना चाहिए । तिब्बत के वरिष्ठ सांसद थुप्टेन ग्यालसेन ने कहा कि भारत हमेशा से तिब्बतियों के साथ रहा है । तिब्बतियों को उम्मीद है कि एक दिन जरूर उन्हें आजादी मिलेगी । उनका अनवरत अहिंसक संघर्ष स्वतंत्रता सवेरा शीघ्र ही लाएगा । तिब्बती सांसद वांगडू दोरजी ने वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला तो सांसद पेमा सो ने लोहिया, जार्ज व नेताजी को याद करते हुए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर तामडिंग, अनंत मिश्र, सीरिंग धुंधुप, सोनम धोनधेन आदि मौजूद रहे ।

Next Story
Share it