Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अध्यक्ष टेकड़ीवाल के निर्देश से छठ घाटों पर सफाई के साथ हुई लाइटिंग व्यवस्था

अध्यक्ष टेकड़ीवाल के निर्देश से छठ घाटों पर सफाई के साथ हुई लाइटिंग व्यवस्था
X


आनन्द गुप्ता

बहराइच।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल के प्रतिनिधि श्री श्याम करण टेकड़ीवाल ने छठ घाटों का निरीक्षण कर वहाँ की तत्काल साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही लाइटिंग व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि छठ पूजा घाट पर साफ-सफाई और रोशनी के लिए लाइट के साथ ही आवश्यक स्थानों पर हाई मास्क लगवाए। चिन्हित स्थानों के समीप में पड़े निर्माण व विध्वंस कचरे को तत्काल हटाने के लिए कर्मचारियों को लगा कर क्लीन किया जा रहा है। श्री श्याम करण टेकड़ीवाल ने बताया कि पूजा स्थल के आसपास सौंदर्यीकरण भी किया गया है । नपाप अध्यक्ष श्री टेकड़ीवाल ने कहा कि सभी छठ घाटों पर पूरी तैयारी की गई है। सभी चयनित स्थानों पर रख-रखाव के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल के प्रतिनिधि श्याम करन टेकड़ीवाल ने बताया कि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कर्मचारियों की अतिरिक्त टुकड़ी तैनात की जावेगी। उन्होंने बताया कि यदि उपासना करने वालों का सहयोग सफाई व्यवस्था में बना रहा तो छठ पूजा महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं होगी।

Next Story
Share it