अभिनव के सराहनीय प्रयास से निर्धनों वंचितों के चेहरों पर लौट रही मुस्कान:लायंस क्लब

आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच । लायंस क्लब अभिनव का पंचम अधिष्ठापन समारोह शहर के लेजर रिसॉर्ट में गुरुवार को डिस्ट्रिक गवर्नर लायन तेजिंदर पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
उपमंडलाधीश प्रथम लायन मुकेश जैन ने समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में पीएमजएफ ला0 मनोज चौरसिया अध्यक्ष, ला0 कमल गंगोला सचिव, ला0आकाश जायसवाल कोषाध्यक्ष को पीड़ित मानव की सेवा की शपथ दिलवाई गई और मौजूद अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पदग्रहण करवाया गया ।
रात लगभग 7बजे से शुरु हुए समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर तेजिंदर पाल सिंह ने कहा कि दीन दुखियों पीड़ित मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है।इस अवसर पर क्लब इंस्टालेशन चैयरपर्सन सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल वर्ल्ड की सबसे बडी़ सेवा संस्था है हमें इस पर सदैव गर्व होगा। क्लब का चार्टर समारोह ला0 विशाल सिन्हा द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ0 आर0सी0 मिश्रा,निवर्तमान मंडलाधीश लायन बी0 एन चौधरी ने प्रमुख वक्ता के तौर पर क्लब की सार्थकता पर बल देते हुए बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन असहाय पीड़ित वर्द्धजनों के मध्य मौजूद रहकर सेवा का कार्य समय समय पर कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा क्लब लगातार कई दशकों से सेवा कार्य कर रहा है।पड़ोसी राष्ट्र नेपाल जैसे देश में लायंस क्लब शाखायें लोगों के बीच अपने अनमोल बचनों एवम कार्यो से स्थापित है और अपने सेवा कार्य के बलबूते ही नित्य लोकप्रिय हो रही है, उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे पीडि़त मानव की सेवा करने वाली इस संस्थान से जुड़कर समाज वअपने आप को गौरवान्वित महसूस करें। लायन्स क्लब की विभिन्न शाखाएं हर क्षेत्र में निस्वार्थ
कार्य कर रही हैं। पूर्व मंडलाधीश लायन कमलशेखर गुप्ता ने कहा कि क्लब गरीब, अनाथ बच्चों को शिक्षित करने का पुनीत कार्य कर रहा है तो कोई रक्तदान करवाकर मरीजों की जिंदगी बचा रहा है। बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के हितार्थ काम करती हैं।क्लब द्वारा बहराइच में लायंस क्लब के संस्थापक लायन श्यामकरण टेकड़ीवाल जी को सम्मानित किया। लायन श्याम करन टेकड़ीवाल ने कहा कि लायन्स क्लब विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है । हमे इसकी इकाई होने पर गर्व है। इस अवसर पर लायन नीरज खन्ना,लायन आशीष अग्रवाल, लायन मनीष साहू, लायन आशीष रंजन,लायन राकेश मद्देशिया, लायन डॉ राहुल मोहन,लायन राकेश श्रीवास्तव, संतोष अग्रवाल, अमित टंडन, अजय अग्रवाल, अतुल गुप्ता, संजय अवस्थी, सहित बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी के सदस्य उपस्थित रहे। पूर्व मंडलाधीश लायन के.एस लूथरा ने 10 नए सदस्यों को दीक्षा दी।और कहा कि क्लब को सेवाकार्यों के लिए 10 हाथ और मिलगये हैं।