भारत में उद्यमिता विकास में अहम भूमिका निभायेगा स्वावलंबी भारत अभियान : राजीव चंद्रशेखर
पूसा इंस्टिट्यूट दिल्ली में चल रही राष्ट्रीय कार्यशाला रोजगार सृजन केंद्र के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री (कौशल विकास एवं उद्यमिता) राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान देश की समस्याओं पर चिंता कर निवारण हेतु कार्य करने वाले भारतियों द्वारा चलाया जा रहा बड़ा अभियान है उन्होंने जमकर इस अभियान की सराहना की| यह अभियान देश को आर्थिक रूप से सशक्त करेगा तथा भारत को दस ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए युवाओं को प्रेरित करेगा |
कार्यशाला के दूसरे दिन रोजगार सृजन केंद्र की कल्पना, कार्यपद्धती तंत्र विकास, प्रचार, उद्यमिता सृजन में सृजन केंद्र की भूमिका, कृषि एवं सहकारिता पर अहम चर्चा हुई।
रोजगार सृजन केंद्र पर अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक अश्विनी महाजन ने की उन्होंने कहा बेरोजगारी देश की एक बहुत बड़ी चुनौती है इस चुनौती से निपटने के लिए भारत में रहने वाले प्रत्येक युवा को हाथ में काम देना ही होगा |
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संगठक सतीस कुमार ने कहा कि लोगों में उद्यमिता के प्रति सजगता बढ़ी है और भारत के युवा अमेरिका जैसे देश को पीछे रखते हुए आज नई कम्पनियों के निर्माण एवं उद्यमिता में बहुत आगे बढ़ गए है | भारतीय युवा ऊर्जावान है जिन्हें हम सबको मिलकर गरीबी मिटाने और रोजगार बढाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा । स्वदेशी जागरण मंच लंबे समय से इस सामाजिक विषय पर कार्य कर रहा है और समाज के 48 से अधिक संगठन इसमें सहयोग कर रहे हैं जिनमे आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक और गैर सरकारी संगठन सहित कम्पनियां भी सम्मलित हैं |
तीन दिवसीय कार्यशाला में 50 से भी ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं जिसमें देश भर से आये प्रदेशो के प्रतिनिधियों ने अपने - अपने प्रदेशों के उत्पाद एवं प्रकल्पों का प्रस्तुतीकरण किया है साथ ही भारत सरकार की ओर से स्किल इंडिया, सी.ओ.आई.आर (कोयर) बोर्ड, सी.आर.आई.एस.पी जो कि भारत सरकार व एमएसएमई से जुड़ा हुआ है ने भी अपने स्टाल लगाई हैं | इन स्टालों में स्वावलंबी भारत अभियान में सहयोगी समाधान, वक्रांगी, चोयल ग्रुप, दिव्यांगों के लिए काम कर रही आईडिया इंडिया भी सम्मिलित है|
आज की कार्यशाला में बचपन ग्लोबल प्ले स्कूल के सी.ई.ओ. अजय गुप्ता, बक्रंगी के सी.ई.ओ. दिनेश नंदवाना, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर. सुंदरम, राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, अ.भा.वि.प. के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान सहित अन्य संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी व देश भर से आये युवा मौजूद रहे |
डॉ. धर्मेन्द्र दुबे
अ.भा. सह-प्रचार प्रमुख
जसप्रीत सिंह माटा
प्रचार प्रमुख दिल्ली प्रान्त
डाॅ अवनीन्द्र कुमार
प्रचार प्रमुख काशी प्रांत।