लखनऊ हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी की मौत
BY Anonymous25 Jan 2023 7:31 AM GMT

X
Anonymous25 Jan 2023 7:31 AM GMT
लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर मंगलवार की रात को एक इमारत गिर गई थी. जिसके बाद जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. वहीं इस घटना में बुधवार को दो महिलाओं की मौत हो गई. मरने वालों में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी हैं. दोनों का रेस्क्यू बुधवार की सुबह हुआ था, जिसके बाद दोनों को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले बुधवार को मौसम खराब होने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. जिसके बाद इन दोनों महिलाओं को बुधवार की सुबह ही निकाला गया था. रेस्क्यू के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि इस दौरान डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई थी.
Next Story