सामूहिक प्रयासों से बनेगा बाल श्रम मुक्त चंदौली : अपर जिलाधिकारी

वर्ष 2026 में ही जनपद को बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य
ब्यूरो रिपोर्ट,चंदौली...
चन्दौली: जनपद चन्दौली को बाल श्रम मुक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को राजकीय आईटीआई रेवसा से जागरूकता रथ को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वासन विषय पर एक जनपदीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन श्रम विभाग, ब्रिटिश एशियन इंडिया फाउंडेशन एवं मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के संयुक्त सहयोग से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बाल श्रम मुक्त चन्दौली बनाने के लिए व्यापार संगठनों, ईंट भट्ठा एसोसिएशन, होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। सभी को यह संकल्प लेना होगा कि उनके प्रतिष्ठानों में किसी भी स्थिति में बाल श्रम न हो।
उन्होंने कहा कि बाल एवं किशोर (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत नामित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय अभियान चलाएं तथा कार्यशाला से प्राप्त कार्ययोजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
कार्यशाला में राज्य समन्वयक सैय्यद रिज़वान अली ने बताया कि प्रदेश सरकार वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए संकल्पित है, वहीं आकांक्षी जनपद चन्दौली को वर्ष 2026 में ही बाल श्रम मुक्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किसी भी प्रकार का कार्य कराना पूर्णतः प्रतिबंधित है, जबकि 14 से 18 आयु वर्ग के बच्चों से केवल गैर-खतरनाक कार्य ही कराए जा सकते हैं, वह भी इस शर्त पर कि उनकी शिक्षा बाधित न हो।
मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान की प्रतिनिधि शहनाज ने बताया कि ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट एवं श्रम विभाग के बीच पाँच आकांक्षी जनपदों को वर्ष 2026 तक बाल श्रम मुक्त बनाने हेतु सहमति हुई है। उन्होंने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बच्चों की शिक्षा एवं कल्याण से जुड़ी विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं भट्ठा संघ अध्यक्ष रतन श्रीवास्तव ने घोषणा की कि जनपद के किसी भी ईंट भट्ठे पर बाल श्रम नहीं कराया जाएगा और सभी भट्ठों को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जाएगा।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने कहा कि श्रम विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है और शीघ्र ही जनपद चन्दौली को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया।कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने बाल श्रम मुक्त चन्दौली के लक्ष्य को साकार करने हेतु साझा कार्ययोजना पर सहमति व्यक्त की।




