Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ग्रामीण बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बनकर लहराया तिरंगा

ग्रामीण बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बनकर लहराया तिरंगा
X


आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू

बहराइच। गणतंत्र दिवस का उत्साह उस समय और बढ़ गया जब रोटरी क्लब ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ रोड स्थित ग्राम हिमारिया में ग्रामीण अंचल के सैकड़ों बच्चों के साथ तिरंगा फहराया। देशभक्ति के रंग में रंगे इस आयोजन ने बच्चों के चेहरों पर खुशी और गर्व की चमक ला दी।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान की विशेषताओं से अवगत कराया गया। रोटरी क्लब की ओर से बच्चों के लिए उपहार वितरित किए गए तथा स्नेहपूर्वक भोजन भी कराया गया, जिससे आयोजन एक उत्सव का रूप ले सका।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष कैलाश जालान और सचिव रामेश्वर रस्तोगी सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें राष्ट्र के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।

उपस्थित रोटेरियनों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशभक्ति, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया गया।

Next Story
Share it