Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सैफई में हमारा आंगन - हमारे बच्चे उत्सव संपन्न

सैफई में हमारा आंगन - हमारे बच्चे उत्सव संपन्न
X


(सुघर सिंह)

सैफई ( इटावा) विकास खंड सैफई में आयोजित कार्यक्रम 'हमारा आंगन - हमारे बच्चे' में तीन से छह वर्ष के छात्रों को अधिक से अधिक पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराना है।

यह बात ब्लॉक सभागार सैफई में मंगलवार को आयोजित ‘हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव’ कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं व शिक्षकों की है उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है।शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहे बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अंर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।कार्यक्रम में जनपद स्तर के एस आर जी एवं प्री प्राइमरी एजुकेशन के नोडल संजीव चतुर्वेदी ने प्री प्राइमरी एजुकेशन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल है। अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया । कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सैफई एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) इम्तियाज अतहर के द्वारा विकासखंड की सात न्याय पंचायतों से प्रत्येक न्याय पंचायत से पांच- पांच बच्चों को सम्मान पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों ,शिक्षामित्र एवं ई सी सी एजुकेटर को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए अध्यापकों में श्रीमती जयंती( सहायक अध्यापिका) प्राथमिक विद्यालय भुजपुरा, प्रियंका (सहायक अध्यापिका) प्राथमिक विद्यालय उद्यमपुर, अमित कुमार (सहायक अध्यापक) कंपोजिट छिमारा,हरगोविंद नायक (सहायक अध्यापक) प्राथमिक विद्यालय उधमपुर ,सौरभ कुमार (सहायक अध्यापक) प्राथमिक विद्यालय रामेत, शमा फातिमा (प्रधानाध्यापक )प्राथमिक विद्यालय किशोंपुर बेनी, होम सिंह (शिक्षा मित्र) कंपोजिट विद्यालय बौराइन, सुमन यादव (शिक्षामित्र) प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा एवं अनीता ( आंगनवाड़ी कार्यकत्री) कंपोजिट विद्यालय हरदोई, उमा कांति (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती) प्राथमिक विद्यालय कांटिहार, माधवी ( आंगनबाड़ी कार्यकत्री) कंपोजिट विद्यालय वियरी भटपुरा और इसी क्रम में शोभा शाक्य (ईसीसी एजुकेटर) कंपोजिट विद्यालय लाड़मपुर, कल्पना (ईसीसी एजुकेटर) प्राथमिक विद्यालय लरखोर, सौम्या चौहान ( ईसीसी एजुकेट) कंपोजिट विद्यालय सैफई, सुरेंद्र सिंह ( ईसीसी एजुकेटर) कंपोजिट विद्यालय छिमारा को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह देते हुए सम्मानित किया गया।

इस दौरान नोडल संकुल शिक्षक समेत सभी प्री प्राइमरी नोडल शिक्षक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम निपुण भारत मिशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, पूर्व-प्राथमिक और बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने, बच्चों में जागरूकता बढ़ाने, और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में आयोजित किया जाने वाला एक उत्सव और अभियान है, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ मिलकर छोटे बच्चों (3-6 वर्ष) को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ा जाता है, उनके कौशल का विकास किया करना है। और "निपुण" बच्चों को सम्मानित किया जाता है.

Next Story
Share it